Saturday, October 8, 2016

बेरुआरबारी, बलिया | Beruarbari, Ballia, UP

बेरुआरबारी ग्राम उत्तर प्रदेश के बलिया जिला का एक मध्यम वर्गीय एवं छोटा सा गांव हैं। बेरुआरबारी के तत्कालीन प्रधान श्री रमेश पासवान हैं। इनके पहले गोविन्द जी दुबे, मोती रजक, मेहरून निशा पत्नी मुस्तकीम अंसारी और मुख़्तार अंसारी ग्राम प्रधान रह चुके हैं। बेरुआरबारी के चारो तरफ और भी छोटे - छोटे गावँ बसे हुवे हैं जैसे दक्षिण में मिड्ढा, पुर्व में करिहरा, पश्चिम में धनिधरा और उत्तर में दुर्गीपुर, बरवां और गांधीनगर हैं। बेरुआरबारी में शिक्षा की ब्यवस्था बहुत अच्छी  हैं यहाँ प्राथमिक विद्यालय से लेकर श्री शिव मंगल सिंह इंटर कॉलेज और स्नातक तक के कॉलेज हैं। बेरुआरबारी के दक्षिण में एक बहुत ही सुन्दर और प्यारा श्री गंगा बाबा का मंदिर हैं, जिनको गावँ के लोग बहुत ही श्रद्धा पुर्वक पूजा करते हैं और मानते हैं। श्री गंगा बाबा के प्रांगण में हर साल विशाल हरिकीर्तन का आयोजन होता है और गावँ के लोगो में प्रसाद वितरण किया जाता हैं। उत्तर में माँ काली का अति मनोरम दृश्य वाला मंदिर हैं, जहाँ पर हर साल माँ दुर्गा पुजा का आयोजन सप्तसती सेवा समिति बेरुआरबारी के द्वारा आयोजित किया जाता हैं। लक्ष्मी पूजा का आयोजन श्री गंगा बाबा नव युवक मंगल दल बेरुआरबारी के द्वारा आयोजित किया जाता हैं। बेरुआरबारी से २ किलोमीटर पूर्व में श्री शोकहरण नाथ का बहुत ही सुंदर और विशाल मंदिर हैं जो असेगा गावँ में स्थित है। आरजकता पर नियंत्रण  लिए पुलिस चौकी को भी स्थापित किया गया हैं

पिन कोड - २७७३०४
पोस्ट ऑफिस - बेरुआरबारी
जिला - बलिया(युपी)
तहसील - बांसडीह
थाना - सुखपुरा

2 comments:

  1. बेरूवारबारी बीज भन्डार पर पर आधार नम्बर अपडेट करना है किसी का सहयोग चाहिए हमे 8447223892ग्राम अपायल से शैलेन्द्र कुमार सिंह

    ReplyDelete
    Replies
    1. भईया, आपका ये मोबाइल नंबर बंद बता रहा हैं, हम JNCU Ballia University के पास में रहते हैं।

      Delete