Tuesday, February 21, 2017

राजनीति पर ब्यंग

एक सज्जन वनारस पहुचे की एक लड़का दौड़ते आया... मामा जी मामा जी.. लड़के ने लपक के चरण छुवे, बोले तुम कौन? अरे आप ने मुझे पहचाना नहीं, मै मुन्ना, वो सोचने लगे, हा मुन्ना वही मुन्ना... खैर कोई बात नहीं इतने साल भी तो हो गए, खैर मामा जी आप यहाँ कैसे??? मैं बस यही हु आजकल, अच्छा!!! मामा जी अपने भांजे के साथ वनारस घुमने लगे, चलो कोई साथ तो मिला, कभी इस मंदिर कभी उस मंदिर, घूमते घूमते पहुचे गंगा घाट, सोचे नहा ले, क्यों मुन्ना नहा ले? जरुर नहाइए मामा जी, वनारस आये हैं और नहायंगे नहीं ये कैसे हो सकता हैं, मामा जी ने गंगा में डुबकी लगायी... हर हर गंगे...बाहर निकले तो सामान गायब, कपडे गायब, लड़का मुन्ना भी गायब, मुन्ना ऐ मुन्ना ऐ मुन्ना मामा जी चिल्लाये. मगर मुन्ना वहां हो तब मिले. वे तौलिया लपेट कर खड़े रहे. क्यों भाई साहब आपने मुन्ना को देखा हैं? कौन मुन्ना? वही जिसके हम मामा हैं... मैं समझा नहीं. अरे वही जिसके हम मामा हैं वो मुन्ना. वे तौलिया लपेटे यहाँ से वहां दौड़ते रहे. मुन्ना नहीं मिला...

भारतीय नागरिक और वोटर के नाते हमारी यही स्थिति हैं मित्रो. चुनाव के मौसम में कोई आता हैं और हमारे चरणों में गिर जाता हैं, मुझे नहीं पहचाना. मैं चुनाव का उम्मीदवार, होने वाला MP. मुझे नहीं पहचाना???

आप प्रजातंत्र की गंगा में डुबकी लगाते हैं, बाहर निकलने पर आप देखते हैं की वो शख्स जो कल तक आपके चरण छूता था आपका वोट लेकर गायब हो गया, वोटो की पूरी पेटी ही ले कर भाग गया... समस्याओ के घाट पर हम तौलिया लपेटे खड़े हुवे हम सब से पूछ रहे हैं क्यों साहब वो कहीं आपको नजर आया..?? कौन? अरे वही जिसके हम वोटर हैं, वही जिसके हम मामा हैं, पांच साल ऐसे ही तौलिया लपेटे घाट पर खड़े खड़े ही बीत जाते हैं...

Saturday, October 8, 2016

बेरुआरबारी, बलिया | Beruarbari, Ballia, UP

बेरुआरबारी ग्राम उत्तर प्रदेश के बलिया जिला का एक मध्यम वर्गीय एवं छोटा सा गांव हैं। बेरुआरबारी के तत्कालीन प्रधान श्री रमेश पासवान हैं। इनके पहले गोविन्द जी दुबे, मोती रजक, मेहरून निशा पत्नी मुस्तकीम अंसारी और मुख़्तार अंसारी ग्राम प्रधान रह चुके हैं। बेरुआरबारी के चारो तरफ और भी छोटे - छोटे गावँ बसे हुवे हैं जैसे दक्षिण में मिड्ढा, पुर्व में करिहरा, पश्चिम में धनिधरा और उत्तर में दुर्गीपुर, बरवां और गांधीनगर हैं। बेरुआरबारी में शिक्षा की ब्यवस्था बहुत अच्छी  हैं यहाँ प्राथमिक विद्यालय से लेकर श्री शिव मंगल सिंह इंटर कॉलेज और स्नातक तक के कॉलेज हैं। बेरुआरबारी के दक्षिण में एक बहुत ही सुन्दर और प्यारा श्री गंगा बाबा का मंदिर हैं, जिनको गावँ के लोग बहुत ही श्रद्धा पुर्वक पूजा करते हैं और मानते हैं। श्री गंगा बाबा के प्रांगण में हर साल विशाल हरिकीर्तन का आयोजन होता है और गावँ के लोगो में प्रसाद वितरण किया जाता हैं। उत्तर में माँ काली का अति मनोरम दृश्य वाला मंदिर हैं, जहाँ पर हर साल माँ दुर्गा पुजा का आयोजन सप्तसती सेवा समिति बेरुआरबारी के द्वारा आयोजित किया जाता हैं। लक्ष्मी पूजा का आयोजन श्री गंगा बाबा नव युवक मंगल दल बेरुआरबारी के द्वारा आयोजित किया जाता हैं। बेरुआरबारी से २ किलोमीटर पूर्व में श्री शोकहरण नाथ का बहुत ही सुंदर और विशाल मंदिर हैं जो असेगा गावँ में स्थित है। आरजकता पर नियंत्रण  लिए पुलिस चौकी को भी स्थापित किया गया हैं

पिन कोड - २७७३०४
पोस्ट ऑफिस - बेरुआरबारी
जिला - बलिया(युपी)
तहसील - बांसडीह
थाना - सुखपुरा